- **विशवकर्मा नगर हाऊसिंग बोर्ड करोंद भोपाल क्षेत्र में कुत्तों का आतंक **
निगम की लापरवाही फिर हुई उज़ागर
भोपाल विश्वकर्मा नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद बार्ड 78 में आवारा कुत्तों का केहर बच्ची को काटा ओर राह चलती तीन से चार महिलाओं को बनाया शिकार। मासूम बच्ची अपने घर के दरवाज़े में खेल रही थी अचानक से एक आवारा कुत्ते ने आकर बच्ची को दबोच लिया और बच्ची के कंधे को जबड़े में दावा कर घसीट रहा था बच्ची की आवाज़ सुनकर जब आस पास के लोगो ने बच्ची को छुड़ाया जब कुत्ता छोड़कर भागा बच्ची के कंधे में काफी चोंट ओर कुत्ते के दांत के निशान है बच्ची बुरी तरह घायल होगई। इसी तरह राह चलती महिला विशव कर्मा नगर रोड से गुजर रहीं थी तो अचानक से आकर एक कुत्ते ने हात पर हमला करके महिला को जख्मी करदिया महिला के हात में घेरी चोंट आई आस पास के लोगो ने बताया कि आज ही आज कुत्तो ने बहुत लोगो को शिकार बनाया है